लखनऊ: टप्पेबाजों ने पुलिस कर्मी बन ऐसे उड़ाए महिला के गहने

0 73

राजधानी में फर्जी पुलिस कर्मी बन घूम रहे बेखौफ टप्पेबाजों ने कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से टप्पेबाजों करने के दो दिन बाद आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला को निशाना बना आए दिन लूट की घटनाएं होने का वास्ता देकर शरीर में पहने गहने जबरन उतारकर एक पुड़िया में लपेटकर देकर मौके से भाग गए।

यह भी पढ़ें-कानपुर शूटआउट:…तो शायद बच जाती आठ पुलिसवालों की जान

वहीं घर पहुंचकर पुड़िया खोलने पर पीड़िता को टप्पेबाजी का एहसास हुआ। जिसके बाद पीड़िता ने अपने बेटे संग स्थानीय थाना आशियाना पहुंचकर पुलिस से अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ लिखित शिकायत की। पुलिस तहरीर लेकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज तलाशने में जुटी है।

Related News
1 of 1,215

आशियाना थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर एच मकान संख्या एम 656 में रहने वाली 52 वर्षीय महिला गुडूडी रस्तोगी पत्नी स्व प्रेम प्रकाश ने बताया कि वह अपने दो बेटों संग रहती है। उनके बेटे की जनरल स्टोर की दुकान है। वहीं पीड़िता गुड्डी रस्तोगी के मुताबिक वह शुक्रवार सुबह करीब सात बजे घर के निकट मंदिर से फूल लेने जा रही थी।

यह भी पढ़ें-योगी सरकार में पुलिसकर्मी नहीं महफूज, कानपुर के बाद वाराणसी में हुआ कुछ ऐसा कि…

उस दौरान रास्ते में दो बाइक सवार युवक आए और अपने आप को पुलिस कर्मी बता आए दिन लूट टप्पेबाजी की घटनाएं होने का वास्ता देते हुए उनके शरीर पर पहने हुए गहने सोने की चेन, सोने का लाकेट व सोने के कंगन जबरन उतारकर एक कागज की पुड़िया में लपेटकर दे बाइक पर सवार होकर चले गए। वहीं घर पहुंचकर पुड़िया खोलकर टप्पेबाजी का एहसास होने पर पीड़िता ने स्थानीय थाना आशियाना पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत की है।

वहीं आशियाना थाना प्रभारी संजय राय ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज तलाशे जा रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...