दलित महिला से मारपीट के आरोप में भाजपा विधायक पर मामला दर्ज

0 11

न्यूज डेस्क — दलित महिलाओं के साथ मारपीट करने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए उत्तराखंड के रुद्रपुर से बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद दाते ने बताया कि..

 

Related News
1 of 1,065

इस मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से रामकिशोर द्वारा दी गई तहरीर पर नौ मार्च की सुबह हुई इस घटना के मामले में विधायक के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में भारतीय दंड विधान की धारा 323, 504 एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

विधायक के अलावा दो अन्य भाजपा नेताओं के नाम भी प्राथमिकी में शामिल हैं। विधायक द्वारा महिलाओं के साथ कथित तौर पर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से यह मामला तूल पकड़ गया है। वीडियो में विधायक महिलाओं के साथ धक्कामुक्की करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह भाजपा विधायक के आवास पर एक प्रेमी जोड़े को लेकर पंचायत रखी गई थी जिसमें लड़का और लड़की दोनों पक्षों के लोग शामिल हुए। पंचायत के दौरान लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष के साथ मारपीट शुरू कर दी और देखते ही देखते विधायक आवास पर हंगामा शुरू हो गया।

अपने आवास पर हंगामा होते ही विधायक ठुकराल का पारा गरम हो गया और तैश में आकर उन्होंने लड़की पक्ष की महिलाओ से कथित तौर पर मारपीट कर दी। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन से इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं, विधायक राजकुमार ठुकराल का कहना है कि उनकी छवि धूमिल करने के लिए उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए हैं। हालांकि, बाद में मामला ख़त्म कर दिया गया था। उधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रुद्रपुर के विधायक के खिलाफ पार्टी ने नोटिस जारी किया है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...