कार सवार युवकों ने यातायात सिपाही को बेरहमी से पीटा ,वर्दी भी फाड़ी

0 15

लखनऊ — मानकनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाराबिरवा अवध चौराहे के सामने यातायात बाधित कर रहे चार पहिया वाहन को हटाने की बात कहने पर यातायात सिपाही से कार सवार युवकों से विवाद हो गया।

इस पर युवको ने गाड़ी से उतर यातायात सिपाही को बेरहमी से पीटा और वर्दी फाड़ डाली इसके अलावा सिपाही की गले में पहनी चेन व अंगूठी लूट ली । वहीं  सूचना पाकर पुलिस बल के साथ मौके पर क्षेत्राधिकारी आलमबाग व कृष्णानगर ने बाधित यातायात को खुलवाया । वहीं पीड़ित सिपाही की तहरीर पर स्थानीय थाने में मारपीट , बलवा व लूटपाट का मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

Related News
1 of 1,456

सोमवार को बाराबिरवा स्थित अवध चौराहे पर एक्सयूवी सवार यूवकोें ने सड़क पर गाड़ी खड़ी कर यातायात बाधित कर रखा था । यातायात बाधित होता देख यातायात सिपाही धर्मवीर ने चार पहिया वाहन सवार युवको को सड़क से गाड़ी हटाने की बात कही । सिपाही की बात सुन युवक भड़क गये और गाड़ी से नीचे उतर कर सिपाही संग गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे और सिपाही की वर्दी फाड़ डाली । सिपाही के गले में पहनी सोने की चेन व अंगुठी लूट ली । इस दरम्यान हंगामे व मारपीट से अवध चौराहे का यातायात पूरी तरह बाधित हो गया ।

 सूचना फैलते ही पुलिस मोहकमे में हड़कम्प मच गया और आनन फानन में कृष्णानगर क्षेत्राधिकारी लालप्रताप सिंह व आलमबाग क्षेत्राधिकारी संजीव सिन्हा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर बाधित यातायात को सुचारू रूप से चलवाया । वहीं पुलिस बल के मौके पर पहुँचने पर उपद्रवी युवकों ने घंण्टो मान मनौवल किया लेकिन पीड़ित सिपाही ने युवकों की एक न सुनी । यातायात सिपाही की शिकायत पर मानकनगर थाने में लूट मारपीट , बलवा व मोबाईल तोड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

(रिपोर्ट-अंशुमान दुबे,लखनऊ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...