लखनऊ में जनेश्‍वर मिश्र पुल से गिरकर पेड़ पर लटकी कार

0 28

लखनऊ– राजधानी में जनेश्वर मिश्र पार्क के पास शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार मर्सिडीज अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ पर टिक गई। कार में सवार युवकों ने किसी तरह से खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई।

Related News
1 of 496

इंस्पेक्टर गोमतीनगर अमित दूबे के मुताबिक जॉपलिंग रोड निवासी बिल्डर आरिफ कमाल अपने दोस्त आमिर के साथ मर्सिडीज कार (UP32 HC 5777) से शहीद पथ से गोमतीनगर की ओर जा रहे थे। जनेश्वर मिश्र पार्क के पीछे वाले फ्लाईओवर पर कार अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिर गई। हालांकि कार सवारों की किस्मत अच्छी थी कि गाड़ी पेड़ पर अटक गई। हादसे में आरिफ को मामूली चोटें आई हैं। करीब दो घंटे बाद पुलिस की मदद से कार को नीचे उतरवाया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...