कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने का बाद से ही पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पड़ी जारी है। कांग्रेस नेता सुरजेवाला और पार्टी के प्रभारी हरीश रावत की टिप्पड़ी पर कैप्टन ने करार जवाब दिया है। उन्होंने ने कहा पूरी कांग्रेस सिद्धू की तरह ‘कामेडी; पर उतर आई है।
कैप्टन पर कांग्रेस नेताोओं की टिप्पड़ी:
पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने शुक्रवार को टिप्पड़ी करते हुए कहा था कि पंजाब कांग्रेस के 43 विधायकों के हस्ताक्षरित पत्र के आधार पर पार्टी के हाईकमान ने कार्यवाई किया है। वहीं शनिवार को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बयान जारी कर कहा कि पंजाब के 78 विधायकों की ओर से हस्ताक्षरित पत्र के आधार पर कैप्टन को मुख्यमंत्री पद से हटाया गया है।
कांग्रेस नेताओं पर कैप्टन का पलटवार:
कैप्टन ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर ट्वीट कर चुटकी लते हुए कहा कि आगे ये दावा करेंगे कि कांग्रेस के 117 विधायकों ने ही मेरे खिलाफ पत्र लिखा था। कैप्टन ने कांग्रेस नेताओं के टिप्पड़ी को झूठा ठरते हुए कहा कि उनके खिलाफ पार्टी के नेतृत्व को मिले पत्रों पर हस्ताक्षर करने वालों के अलग-अलग आंकड़े साबित कर रहे हैं कि कांग्रेस नेताओं में आत्मविश्वास की कमी है।
आपको बता दें कैप्टन ने कहा कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से अस्त-व्यस्त स्थिति में है और संकट बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के एक बड़े वर्ग का पार्टी के कामकाज से मोहभंग हो गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन ने कहा कि मामले की सच्चाई यह थी कि उक्त पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले 43 विधायकों को ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया था। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी दहशत से त्रस्त पार्टी आंतरिक अराजकता से जूझ रही है। पार्टी के नेता अपनी विफलताओं के दोष को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यह सब देखकर दुख होता है कि किस तरह से अपने गलत कामों को सही ठहराने के लिए कांग्रेस पार्टी में बैठे नेता खुलेआम झूठ का सहारा ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप