पुलिस भर्ती को लेकर सड़कों पर उतरे अभ्यर्थी

0 13

लखनऊ– राजधानी के चारबाग स्टेशन पर बुधवार को सैकड़ो की संख्या में पुलिस भर्ती कैंडिडेट ने प्रदर्शन किया। साल 2015-16 में आई भर्ती के अब तक रिजल्ट घोषित नहीं होने से कैंडिडेट्स नाराज हैं। कैडिंडेट सीएम योगी से मिलकर अपना ज्ञापन सौंपना चाहते हैं।

Related News
1 of 1,456

साथ ही, सरकार के महाधिवक्ता से मिलकर इस समस्या से रूबरू भी कराना चाहते हैं। सपा सरकार में आई भर्ती प्रक्रिया में बदलाव कर 34 हज़ार 716 सिपाहियों की भर्ती मामले में आज तक परिणाम घोषित नहीं हुआ। इसको लेकर बुधवार को सैकड़ों की संख्या में पुलिस अभ्यार्थी अपना विरोध ज़ाहिर कर रहे हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन भी स्थिति को काबू करने में लगे हुए हैं।

बता दें, 29 दिसंबर 2015 को भर्ती बोर्ड ने 28,916 पुरुष और 5800 महिला सिपाहियों की भर्ती का ऑनलाइन आवेदन डाला था। जिसके बाद 34 हज़ार 716 महिला और पुरुष सिपाहियों ने यूपी पुलिस और पीएसी के लिए चयन हुआ था। लेकिन आज तक उसका परिणाम घोषित नहीं हुआ। 

प्रदर्शनकारियों का कहना है की कुछ लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ भर्ती प्रक्रिया को लेकर इलाहबाद हाईकोर्ट में याचिका डाली थी। जिसके बाद 27 मई 2016 में हाईकोर्ट ने उस पर रोक लगा दी और सरकार की तरफ से सफल प्रयास ना होने पर अभी तक सिपाही भर्ती का परिणाम घोषित नहीं हुआ। कैडिडेंट खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहते है और हाईकोर्ट के इस फैसले में सरकार की तरफ से पैरवी करवाना चाहते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...