इन युवाओं ने क्यों की इच्छामृत्यु की मांग…
लखनऊ–लखनऊ मे आज अपनी मागो को लेकर हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के सामने पुलिस भर्ती 2013 के सैकड़ों अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया।
कई वर्षों में अनेक बार शांतिपूर्वक और उग्र प्रदर्शन कर चुके पुलिस भर्ती 2013 के सैकड़ों अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट के दो बार आदेश के बाद भी नियुक्ति ना मिलते से परेशान होकर अभ्यर्थी हाथो मे बैनर लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर डीएम को इच्छा मृत्यु का ज्ञापन दिया। वही जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थीयो ने बताया वह लोग वर्ष 2013 से अब 2019 हो गया। हम लोग कोर्ट से केस जीत गए लेकिन भर्ती बोर्ड कुछ करना ही नहीं चाहता है। कई बार सरकार के अधिकारियों, नेताओं से मिले लेकिन नतीजा सिर्फ शून्य रहा। नौकरी के बदले भाजपा सरकार ने सिर्फ बेरोजगारों पर लाठियां चलवाईं।
ज्ञापन देने गए अभ्यर्थियों ने 11786 अभ्यर्थियों की तरफ से कहा कि अगर सरकार अव भी हमारी भर्ती प्रक्रिया पर ध्यान नहीं देती तो हम सभी अभयर्थी सामूहिक रूप से आत्महत्या कर लेंगे। क्योंकि अब इस जीवन से कोई फायदा नहीं रह गया है। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी यूपी के विभिन्न जिलों से लखनऊ आये हुए थे। उनके साथ में छोटे छोटे मासूम बच्चे भी प्रचंड गर्मी में अपने अभिभावकों के लिए हक मांग रहे थे।