निकाय चुनावःराजनैतिक पार्टियों के साथ-साथ निर्दलियों ने भी ठोकी ताल

0 41

लखनऊ — निकाय चुनाव की तैयारी में सोमवार को बंगला बाजार स्थित सामुदायिक केंद्र में चल रहे नामांकन में कुल 62 प्रत्याशियों ने ज़ोन आठ और पाँच से अपना पर्चा दाखिल किया ,जिसमें निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या सबसे ज्यादा रही , बरसों से पार्टी की सेवा कर रहे कार्यकर्ताओ ने टिकट न मिलने पर और बाहर के प्रत्याशियों ने निर्दलीय ही पर्चा दाखिल किया है।

 

Related News
1 of 103

सोमवार को नामांकन करने वालों में मुख्य रूप से विद्यावती वार्ड द्वितीय से निवर्तमान पार्षद लक्ष्मी सिंह के पति भूपेंद्र सिंह , हिन्द नगर से निवर्तमान पार्षद सौरभ सिंह मोनू की पत्नी नेहा सौरभ सिंह ने निर्दलीय की हैसियत से तथा विद्यावती प्रथम सपा से अभिषेक वर्मा सहित बसपा से विद्यावती प्रथम से रंजीत चौधरी , बसपा प्रत्याशी बिजली पासी द्वितीय से ललिता गौतम , बसपा प्रत्याशी केसरी खेड़ा वार्ड से शेर सिंह चौहान ,सपा प्रत्याशी सरोजनीनगर प्रथम से सुरेश रावत ,शारदा नगर प्रथम से सपा प्रत्याशी सतीश यादव ,भाजपा पार्टी गुरु गोबिंद सिंह वार्ड से श्रवण नायक। 

विद्यावती द्वितीय से भाजपा उम्मीदवार कौशलेन्द्र द्विवेदी,खरिका द्वितीय से भाजपा उम्मीदवार संतोष कुमार सेंगर , विद्यावती प्रथम से विमल तिवारी भाजपा , हिन्द नगर से मधु मिश्रा भाजपा , चित्रगुप्त नगर से रुचिता मिश्रा भाजपा , प्रत्याशियो में उम्मीदवार बन नामांकन करने वाले प्रत्याशियों में विद्यावती तृतीय से बृज मोहन ,खरिका द्वितीय से संजीव अवस्थी , चित्रगुप्त वार्ड से दीप्ती सिंह ,खरिका द्वितीय से दूधनाथ मिश्रा ,खरिका प्रथम से जानकी अधिकारी ,बिजली पासी द्वितीय  से सुमन ने पर्चा दाखिल कर इस चुनाव में मैदान में उतरे है ।

वहीँ आलमनगर वार्ड से तीन पार्षद प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। आलमनगर वार्ड नम्बर – 20 से भाजपा प्रत्याशी रेखा सिंह ,बसपा से पुष्प देवी और सपा से दीपशिखा ने अपना नामांकन कराया है। 

रिपोर्ट-अंशुमान दुबे,लखऩऊ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...