23 अक्टूबर तक चलेगा क्षय रोग अभियान, घर पर ही रहें सभी सदस्य
फर्रुखाबाद–जिला क्षय रोग अधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि आजकल सघन टीबी रोगी खोज अभियान चल रहा है। इसलिए परिवार के सभी लोग घर पर ही मिलें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार टीम के सदस्य घर में मौजूद हर व्यक्ति से बात कर टीबी के संभावित मरीज खोज रहे हैं ताकि कोई छूट न जाए। जबकि पहले चले अभियान के दौरान टीम के सदस्य केवल घर के मुखिया से ही बात करते थे।
जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ. सुनील मल्होत्रा ने बताया कि अभियान के दौरान इस बार 93 टीमें कार्य कर कर रही हैं और अभी तक 41 मरीज मिले हैं। 10 अक्टूबर से शुरू हुआ अभियान 23 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि टीबी का एक मरीज 10 से 15 लोगों को संक्रमित कर देता है, इसलिए टीबी के मरीज के जल्दी पहचान होने के बाद तत्काल उपचार शुरू होना जरूरी है।
बरेली के रीजनल टीबी प्रोग्रमिक मैनेजमेंट यूनिट से रीजनल टीबी प्रोग्रमिक मैनेजमेंट आफिसर डॉ नरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को राजेपुर के कड़कका गांव का दौरा किया। उन्होने गांव-गांव घूमकर लोगों से बात की और टीम के कार्यों को परखा।
क्षय रोग विभाग के जिला समन्वयक सौरभ तिवारी ने बताया कि इस अभियान के आज 5वें दिन तक अब तक लगभग 94 हजार जनसंख्या को कवर किया जा चुका है। इसमें 677 लोगों के बलगम के सैम्पल लिए गए। उनमें 41 मरीज टीबी से ग्रस्त मिले उनका समुचित इलाज सम्बंधित स्वास्थ्य केंद पर पर शुरू कर दिया गया है। इस दौरान क्षय रोग बिभाग से अमित कुमार, एसटीएलएस अंकुर कटियार और टीम के सदस्य मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)