गुजरात में 5 बजते ही थम गया प्रथम चरण का चुनाव प्रचार

0 23

गांधीनगर– गुजरात विधानसभा चुनाव दो फेज (9 और 14 दिसंबर) में हो रहे हैं। पहले फेज के लिए चुनाव प्रचार गुरुवार शाम पांच बजे थम गया । बीजेपी और कांग्रेस समेत दूसरी पार्टियों ने अपना पूरा जोर लगाया । प्रचार के आखिरी दिन नरेंद्र मोदी ने सूरत में एक रैली की।

वहीं, मनमोहन सिंह ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित किया। चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद सभी पार्टियों का जोर डोर-टू‌‌-डोर कैम्पेन पर रहेगा। बता दें कि पहले फेज में राजकोट पश्चिम सीट से मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और भावनगर पश्चिम से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी की सीट पर वोटिंग होनी है।

पहले फेज में दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के 19 जिलों की 89 सीट के लिए 9 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। ये 19 जिले हैं: 

Related News
1 of 617

कच्छ, सुरेंद्रनगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाड, नर्मदा, भडूच, सूरत, तापी, डांग, नवसारी, वलसाड।

कुल: 182 सीट

पहले फेज में वोटिंग: 89 सीट पर

दूसरे फेज में वोटिंग: 93 सीट पर

इन सीटों पर 57 महिलाएं समेत 977 कैंडिडेट्स मैदान में हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...