SMS कर पहले पूर्व प्रेमी को बुलाया और फिर चाकू से गोद डाला

0 14

न्यूज डेस्क — छत्तीसगढ़ में एक युवती ने दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया । युवती ने अपने एक मित्र के साथ मिलकर अपने पूर्व पे्रमी को चाकुओं से गोद दिया । बाद में स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है ।

Related News
1 of 792

जानकारी के अनुसार अंबिकापुर निवासी रितेश गुप्ता को सपना उपाध्याय ने कई बार व्हॉट्सएप पर मैसेज कर मिलने के लिए बुलाया । जब रितेश उससे मिलने पहुंचा तो सपना के साथ वहां पर एक अन्य युवक अंतु कुमार भी मौजूद था । कुछ देर बात करने के बाद अंतु कुमार ने रितेश के हाथ पकड़ लिए और सपना ने उस पर ताबड़तोड़ चाकओं से वार किया ।

इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए । किसी तरह रितेश बाहर आया और लोगों से मदद की गुहार की । जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रितेश को अस्पताल में भर्ती करवाया ।पुलिस के अनुसार रितेश शादीशुदा है और पूर्व में सपना उसकी मित्र रह चुकी है । मामले की जांच की जा रही है । वारदात के बाद से ही सपना और अंतु फरार हैं । 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...