कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा ने राजभर को दिया करारा जवाब…

0 16

इटावा– इटावा पहुंची रीता बहुगुणा जोशी ने ओमप्रकाश राजभर द्वारा दिये गये गंगा मैली के सवाल पर कहा कि जो बोल रहे है वो अनुचित है गंगा की पवित्रता को सिद्ध करने के लिए मुझे किसी व्यक्ति या नेता का तमगा नही चाहिए। 

Related News
1 of 613

गंगा पर दुनिया शोध कर रही है अगर इस पर कोई व्यक्ति कुछ कह रहा है तो में तरजीह नही देती हूं उनकी सूझबूझ को में क्या बोलू? इटावा सिचाई डाक बंगले में पहुंची प्रदेश सरकार की केबनिट मंत्री ने कहा कि प्रियंका गांधी की एंट्री के सवाल पर कहा कि यह राजनीति है लोकतंत्र है हर एक को राजनीति में आने का अधिकार है। अगर वो आना चाहती है उनका स्वागत है लेकिन मुझे नही लगता कि कोई अंतर और असर राजनीति में आने वाला है कांग्रेस लुप्त थी और लुप्त है आने वाला समय बताएगा। 

बजट पर कहा कि ऐतिहासिक बजट पेश हुए है प्रगतिशील और उन्नतिशील बजट है यह हर किसी को ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया है। कुछ नेता राजनीति दल हताश होकर इसका विरोध जनता देखेगी लेकिन मैंने ऐसा बजट पहले कभी नही देखा। 

(रिपोर्ट- विवेक दुबे, इटावा )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...