उपचुनाव नतीजे: नूरपुर के बाद अब कैराना हारने की ओर बीजेपी

0 14

न्यूज़ डेस्क–देश भर की 4 लोकसभा और 10 विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के साथ ही राजनीतिक कयासों का दौर भी लगना शुरू हो गया है। कैराना में बीजेपी की हार लगभग तय है और नूरपुर की सीट भी बीजेपी के हाथ से निकलकर सपा के खाते में चली गई।

Related News
1 of 618

नूरपुर विधानसभा सीट: एसपी उम्मीदवार नईमुल हसन ने 10 हजार वोटों से जीत दर्ज की। विधायक लोकेंद्र सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद यह सीट खाली हुई थी, जहां से उनकी पत्नी अवनी सिंह को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया था।

कैराना: इस वक्त RLD की तबस्सुम हसन 65000 वोटों से आगे हैं और उनकी जीत लगभग तय लग रही है। यहां बीजेपी की तरफ से पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका मैदान में हैं, तो संयुक्त विपक्ष ने आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन को समर्थन दिया है। यह सीट हुकुम सिंह के निधन से खाली हुई है। संयुक्त विपक्ष ने अगर गोरखपुर और फूलपुर का प्रदर्शन दोहरा दिया तो बीजेपी के लिए 2019 की राह मुश्किल हो जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...