साल के अन्त तक ‘बाहुबली 2’ ने एक और रिकॉर्ड किया अपने नाम

0 19

मनोरंजन डेस्क–इस साल सबसे ज्यादा धमाल यदि किसी फिल्म ने मचाया तो वो है ‘बाहुबली-2’. फिल्म ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला शुरू कर दिया था. वहीं रिलीज के बाद तो फिल्म ने कमाई के साथ-साथ और भी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे.

दरअसल फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ने का और बनाने का सिलसिला साल के अन्त तक भी थमा नहीं है. फिल्म को रिलीज हुए 8 महीने हो गए हैं और साल के लास्ट में ये एकमात्र ऐसी भारतीय फिल्म है जिसे साल 2017 के गूगल टॉप ट्रेंड में जगह मिली है.इसके अलावा सिर्फ एक हॉलीवुड फिल्म ने साल 2017 के गूगल टॉप ट्रेंड में अपनी जगह बनाई हैं. ‘बाहुबली 2’ को लेकर न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में काफी उत्साह बना हुआ था.

Related News
1 of 283

साल 2017 के गूगल टॉप ट्रेंड की लिस्ट में ‘बाहुबली 2’ को सातवें पायदान पर शुमार किया गया है. इसके साथ ही फिल्म में लीड रोल निभाने वाले प्रभास, अनुष्का शेट्टी के स्टारडम में कई गुना का इजाफा हो गया है.वहीं इससे पहले आई ‘बाहुबली’ में तमन्ना भाटिया मे लीड रोल निभाया था जिसके बाद से उनकी पॉपुलैरिटी भी काफी बढ़ गई है.

कुछ ही दिनों पहले ‘द इंटरनेट मूवी डाटाबेस’ यानि IMDb एक लिस्ट जारी की थी जिसमें तम्मना भाटिया चौथे पायदान, प्रभास छठें और अनुष्का शेट्टी आठवें स्थान पर है. इसके साथ ही ये पहली बार है जब IMDb की लिस्ट में तीन चेहरों को जगह मिली हो.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...