उपचुनाव: सपा ने लखनऊ कैंट से मेजर आशीष चतुर्वेदी को दिया टिकट

2017 के विधानसभा चुनाव में मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव मैदान में थी. लेकिन बीजेपी की डॉ रीता बहुगुणा जोशी से उन्हें हारा दिया था.

0 216

लखनऊ –उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) ने दो और प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है.सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ कैंट से मेजर आशीष चतुर्वेदी को प्रत्याशी बनाया है.

वहीं कानपुर की गोविंदनगर सीट सम्राट विकास को प्रत्याशी बनाया गया है. इससे पहले समाजवादी पार्टी ने 12 में से अभी तक 3 सीटों पर ही प्रत्याशी घोषित किए थे. पार्टी ने फिरोजाबाद के टूंडला विधानसभा से महराज सिंह धनगर, बलहा (सुरक्षित) सीट से किरण भारती और सहारनपुर के गंगोह विधानसभा क्षेत्र से चौधरी इंद्रसेन को प्रत्याशी बनाया है.

Related News
1 of 1,054

गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव मैदान में थी. लेकिन बीजेपी की डॉ रीता बहुगुणा जोशी से उन्हें हारा दिया था.बता दें कि चुनाव आयोग के अनुसार यहां 21 अक्‍टूबर को वोट डाले जाएंगे. 24 अक्टूबर को नतीजे का ऐलान किया जाएगा.

samajwadi canditate

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...