UP by-election : यूपी उपचुनाव की तारीख बदली, अब इस दिन डाले जाएंगे वोट
UP by-election 2024: चुनाव आयोग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदल गई है। चुनाव आयोग ने सोमवार को बताया कि तीनों राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर अब 13 नवंबर की जगह अब 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। दरअसल चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (BSP), राष्ट्रीय लोक दल (RLD) और कई अन्य राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय दलों के अनुरोध पर तारीखों में बदलाव किया है।
UP by-election 2024: कार्तिक पूर्णिमा के कारण लिया गया फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव आयोग ने तिथि बदलने का यह फैसला कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के कारण लिया है। यूपी में गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, सीसामऊ, कटेहरी, खैर, करहल, कुंदरकी और मीरापुर सीटों पर उपचुनाव होना है। इसमें कानपुर की सीसामऊ सीट को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी सीटें विधायकों के सांसद बन जाने की वजह से रिक्त हुई हैं।
UP by-election 2024: अब 20 को होगा मतदान
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 9, पंजाब की 4 और केरल की 1 विधानसभा सीट पर अब 20 नवंबर को वोटिंग होगी। तारीखों में बदलाव इन राज्यों के प्रमुख राजनीतिक दलों की मांग पर किया गया है। चुनाव आयोग द्वारा पहले से घोषित कार्यक्रम के अनुसार इन 3 राज्यों समेत कुल 15 राज्यों की 48 खाली विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे थे। इसके अलावा 2 खाली लोकसभा सीटों पर भी मतदान होना था। इसके लिए मतदान की तारीख 13 नवंबर तय की गई थी। लेकिन यूपी, पंजाब और केरल में त्योहारों के चलते तारीखों में बदलाव करना पड़ा।
इन सीटों की तारीख में नहीं हुआ बदलाव
चुनाव आयोग की आज की घोषणा में 10 राज्यों की 33 सीटों पर तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी यहां 13 नवंबर को वोटिंग होगी। इसी दिन झारखंड विधानसभा की 43 सीटों पर भी वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र-झारखंड के साथ 14 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया था।
ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)