कुंभ मेले से छत्तीसगढ़ जा रही यात्रियों से भारी बस पेड़ से टकराई
सोनभद्र — प्रयागराज से कुंभ स्नान करने के बाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर वापस 60 सवारियों को लेकर जा रही एक बस CG 04E 1973 बीती रात में करमा थाना अंतर्गत पगिया चट्टी के पास यूकेलिप्टस के पेड़ से जा टकराई जिसमे बस में सवार सात यात्री घायल हो गए।
स्थानीय लोगो ने तत्काल घटना की सूचना लोगो ने पुलिस को दिया।बताया जा रहा यह घटना बस चालक को झपकी आ जाने की वजह से हुई । इस घटना में रामबिहारी सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी नेहरू नगर बिलासपुर, राजमणि परिहार पत्नी योगेश मुंगेरी छत्तीसगढ़ बिलासपुर, अनुप्रिया पत्नी सन्तोष सिंह बिलासपुर , सुरजा पत्नी सोनू , मोरपेंडी कबीरधाम , उर्मिला पत्नी स्व लखन कबीरधाम , नारायण पुत्र दिनेश्वर मोरपेंडी कबीरधाम , रामनाथ पुत्र झिलन घायल हो गये।
सूचना मिलते ही मौके पर यूपी डायल 100 पुलिस ने पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही भेजा। यहां चिकित्सको ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दिया। बस में सवार लोगो ने बताया कि चालक रात में मड़िहान के पास किसी ढाबे पर खाना खाने के बाद शराब का अधिक मात्रा में सेवन कर लिया जिसकी वजह से गाड़ी उसकी कंट्रोल से बाहर हो गयी। यह तो संयोग था कि सामने दो लिप्ट्स के पेड़ थे नही तो यह बस सीधे मकान में घुसती और एक बड़ा हादसा हो सकता था।
(रिपोर्ट-रवि देव पाण्डेय,सोनभद्र)