बहराइच — नानपारा कस्बा निवासी एक व्यापारी नकदी लेकर कार से अपने एक साथी के साथ घर जा रहा था। हांड़ा बसेहरी नहर पुल के पास अचानक पीछे से एक इनोवा ने ओवरटेक करते हुए कार को रोक लिया। इनोवा सवार चार लोगों ने अपने को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए कार की तलाशी लेनी शुरु कर दी।
कार से दस लाख रुपये मिलने पर दोनों को अपनी गाड़ी में बैठाकर लखीमपुर चले गए। देर रात लखीमपुर पुलिस की मदद से व्यापारी नानपारा पहुंचा। पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर लिया है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस, एसओजी और क्राइम ब्रांच की तीन टीमें गठित की गई हैं। टोल प्लाजा का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया है।
नानपारा कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला बावर्ची टोला निवासी वलीम अहमद पुत्र सलीम भारत-नेपाल सीमा के कस्टम पर लाइसेंस के माध्यम से सामान नेपाल भेजने का काम करते हैं। व्यापारी वलीम सोमवार की दोपहर अपने साथी नानपारा के पुरानी बाजार निवासी रहमान पुत्र अमान के साथ कार संख्या डीएल ३सी बीके 0911 से बहराइच आए हुए थे। बहराइच में सब्जी व्यापारी इरशाद अहमद से उन्होंने 10 लाख रुपये की रकम ली थी। इसके बाद वह पैसा लेकर रुपईडीहा की ओर जा रहे थे। पैसा थैले सहित कार की डिक्की में रख दिया था।
नानपारा-रुपईडीहा मार्ग पर स्थित हांड़ा बसेहरी गांव के निकट नहर पुल के पास अचानक एक इनोवा ने कार को ओवरटेक कर रोक लिया। इनोवा से उतरे चार लोगों ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी होने की बात कहकर गाड़ी की चाबी और मोबाइल ले लिया। इसके बाद कार की तलाशी ली। डिक्की से पैसे मिलने पर वलीम और रहमान को सभी गाड़ी में बैठाकर मिहींपुरवा की ओर चल दिए। जिस पर व्यापारी ने कार में चीख पुकार मचायी, लेकिन किसी ने नहीं सुना। सभी नेे लखीमपुर में अधिकारियों के पास ले जाकर बात रखने की जानकारी दी थी।
रात करीब 10 बजे व्यापारी को लखीमपुर के गोला क्षेत्र में ले जाकर छोड़ दिया गया। उसका मोबाइल भी वापस कर दिया। मोबाइल से डायल 100 को मिलाकर व्यापारी ने मदद ली। देर रात वह लखीमपुर पुलिस की मदद सेे नानपारा पहुंचा। नानपारा कोतवाली में मामले की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवींद्र सिंह मौके पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के साथ जाकर घटनास्थल का मुआयना किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि व्यापारी की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)