लखनऊ से बाराबंकी बस सफर हुआ महंगा,अब चुकाने पड़ेंगे इतने रुपये

0 44

लखनऊ — बस पर सफर करने वालों के लिए एक बुरी खबर है। लखनऊ से बाराबंकी जाने वाली बसों का गिराया तीन रुपये बढ़ा दिया गया है। ऐसे में रोजाना सफर करने वाले 36 हजार से अधिक यात्रियाें को अब अधिक किराया देना पड़ेगा।

दरअसल कैसरबाग से बाराबंकी जाने वाली बसाें का रूट बदलने के कारण किराये में बढ़ोतरी की गई है। मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) राजेश वर्मा के मुताबिक इस संबंध में लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बाराबंकी सहित अन्य डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को सर्कुलर भेजा गया है।

Related News
1 of 448

लखनऊ से बाराबंकी का किराया तत्काल 36 रुपये हो गया है। पहले यह 33 रुपये था। पहले कैसरबाग अड्डे से चलने वाली बसें वाया परिवर्तन चौक, आईटी चौराहा, निशातगंज, एचएएल होते हुए पॉलीटेक्निक चौराहा होकर बाराबंकी तक जाती थी। कैसरबाग से जिसकी दूरी सात किमी होती थी।

अब कैसरबाग से चलने वाली बसें होटल क्लार्क अवध, राणा प्रताप मार्ग, बैकुंठधाम, समता मूलक चौराहा, लोहिया पार्क होते हुए पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुए बाराबंकी जाएंगी और इसी रूट से वापस आएंगी। नए रूट से कैसरबाग से पॉलीटेक्निक चौराहे की दूरी नौ किमी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...