बरातियों से भरी बस और ट्रैक्टर ट्राली में भिडंत, दो की मौत 28 घायल

0 32

बहराइचबारातियों से भरी बस कोतवाली देहात के कटी तिराहा क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। बस में सवार दो बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 28 बराती घायल हुए हैं। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है।

 इनमें चार बारातियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे का कारण स्टेयरिंग फेल होना बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना की सूचना से बरातियों व घरातियों के परिवार में कोहराम मच गया है।

रानीपुर थाना अंतर्गत सरखना गांव निवासी सुरेश कुमार के बेटी का विवाह गोरखपुर के गगहा गांव निवासी युवक से तय हुआ था। निर्धारित समय के तहत शुक्रवार को शादी की तिथि तय हुई थी। उसी के तहत शुक्रवार को देर शाम बारात गोरखपुर के गगहा से रानीपुर के लिए रवाना हुई। दूल्हा कार में सवार था। वह पहले ही सरखना गांव में जनवासे में पहुंच गया। लेकिन बराती बस में सवार थे। बारातियों से भरी बस रात 10:30 बजे के आसपास जब कोतवाली देहात अंतर्गत बहराइच-हुजूरपुर मार्ग पर दोनक्का के निकट पहुंची। तभी सामने से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॅाली आ गई। स्टेयरिंग फेल होने से बस व ट्रैक्टर ट्रॉली में आमने-सामने की टक्कर हो गई। ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर बस खड्ड में जा पलटी।

Related News
1 of 1,456

बस में सवार सत्यनरायन (55) पुत्र रामदास व जयप्रकाश यादव (24) पुत्र झिनकानू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गोरखपुर के गगहा निवासी लालजी पाल (50), मलखानपाल (58), श्यामबहल (55), लोरिक पाल (50), लौहर (48), बैजनाथ (50), अक्षयवर (70), जितेंद्र (38), राकेश (30), निरहू (39), राजकुमार, बाबूलाल, तेजे, पुल्ली समेत 28 लोग घायल हुए हैं।

इनमें राजकुमार, बाबूलाल, तेजे और अक्षयवरल की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 28 लोग घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की सूचना पाकर जनवासे में तो हड़कंप मचा ही है। जनवासे में भी कोहराम मच गया है। अफरा-तफरी की स्थिति है।

रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...