सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को बस ने कुचला, 7 की मौत

मृतकों में एक ही परिवार के तीन महिलाएं और चार बच्चे शामिल ,सीएम ने की 2 -2 लाख रुपये देने की घोषणा

0 19

बुलंदशहर — उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।यहां एक बेकाबू तेज रफ्तार बस ने नरौरा गंगा घाट के किनारे सड़क पर सो रहे में तीर्थ यात्रियों को कुचल डाला. इस दर्दनाक हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मृतकों में तीन महिलाएं और चार बच्चे भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल हाथरस जिले के के थाना चंदपा अंतर्गत गांव मोहनपुरा से 3 अक्टूबर को एक बस में सवार होकर 56 यात्री वैष्णो देवी की यात्रा पर निकले थे. गुरुवार की रात करीब तीन बजे हरिद्वार से बस नरोरा में गांधी घाट पर पहुंची. जिसके बाद श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. बस चालक ने सुबह चलाने की बात कहकर बस वहीं खड़ी कर दी. इसके बाद कुछ श्रद्धालु बस से उतरकर सड़क किनारे खड़ंजे पर ही सो गए.

Related News
1 of 1,847

बताया जा रहा है कि जब एक ही परिवार के सात लोग सड़क किनारे गहरी नींद में सो रहे थे. उसी वक्त तेज रफ़्तार बस ने उन्हें कुचल दिया. इसके बाद चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. इस हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.जो एक ही परिवार के थे.वहीं एक परिवार को सात लोगों की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह दुखद घटना सुबह करीब चार बजे की है.मृतको में तीन महिलाएं और चार बच्चे शामिल है.वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

सीएम ने की 2 -2 लाख रुपये देने की घोषणा
शुक्रवार तड़के लगभग चार बजे हुए इस दर्दनाक हादसे में को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए सभी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...