रोडवेज बस की ट्रक से सीधी टक्कर, 9 की मौत, 15 घायल

0 55

बांदा–बांदा में तिंदवारी के एक ढाबे के पास सड़क पर खड़े दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से कार टकरा गई। जिसमें लगभग 9-10 लोगो के मरने की सूचना है । फिलहाल मृतको की संख्या को लेकर सरकारी पुष्टि नहीं हुई है ।

Related News
1 of 854

मौके ओर प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी पहुंच गए और बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया। फिलहाल भिड़ंत का कारण अब तक स्पस्ट नहि हो पाया। मृतको की संख्या में इजाफा होने की बात सामने आ रही है। गौरतलब हो कि बुन्देलखण्ड में खनन इस कदर हावी रहता है कि ट्रक चालक हवा में तमाम नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए गाड़ी चलाते हैं । कल के एक्सीडेंट से प्रशासन की कार्यशैली ओर एक बार फिर बड़ा प्रश्न खड़ा हो गया है । रोडवेज बस का नम्बर UP90 T0140 है। जानकारी के अनुसार बस में कुल आधा सैकड़ा यात्री सवार थे ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...