इंदिरा गांधी की प्रतिमा को पहनाया गया बुर्का

0 26

लखीमपुर खीरी — उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के गोला इलाके में सोमवार को कुछ अराजक तत्वों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा को बुर्का पहना दिया।

Related News
1 of 1,456

इसकी सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया इस दौरान मौके पर पहुंचे कांग्रेसियों ने हंगामा शुरू कर दिया और जिला प्रशासन व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने बुर्का हटवाकर मामले को शांत करवाया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

दरअसल, सोमवार सुबह जब लोग मॉर्निंग वाक पर इंदिरा पार्क पहुंचे तो वहां लगी इंदिरा गांधी की प्रतिमा के चेहरे को काले रंग के कपड़े से ढका पाया। यह खबर जल्द ही इलाके में फ़ैल गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे कांग्रेसी कर्यकर्ता हंगामा और नारेबाजी करने लगे।

फिलहाल पुलिस ने मूर्ति से बुर्का हटवाकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस का मानना है कि शहर का माहौल बिगाड़ने के लिए कुछ शरारती तत्वों ने हरकत की है। जल्द ही दोषियों की शिनाख्त कर कार्रवाई की जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...