बिजनौर में चारपाई पर बांधकर महिला को जिंदा जलाया

0 75

बिजनौर — उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आने से दहशत फैल गई। यहां गजरौला शिव गांव के पास एक महिला का जला हुआ शव एक चारपाई से बंधा मिला है। वहीं पास से 3 खाली कारतूस भी मिली है जिससे लग रहा है कि महिला को जलाने से पहले गोली मारी गई होगी। पुलिस का कहना है कि शव का डीएनए सैंपल लिया जा रहा है। जांच के बाद ही महिला की पहचान हो सकेगी।

Related News
1 of 1,521

बता दें कि मामला बिजनौर थाना कोतवाली शहर कर गजरौला शिव का है। वहां शुक्रवार देर शाम झलरा रोड पर एक आम के बाग में चारपाई पर जली हुई एक महिला की लाश मिली है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और महिला की पहचान करने में जुट गई है।

शव देख कर आशंका जताई जा रही है की महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई और शव को चारपाई से बांध कर आग लगाकर आरोपी मौके से फरार हो गए। महिला की अभी तक पहचान नही हो सकी है। वंही पुलिस को मौके से एक खोखा और एक कारतूस भी मिला है। फिलहाल पुलिस ने शव की पहचान के लिए डीएनए सैंपल जांच के लिए भेज दिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...