बुमराह का कहर 151पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया, भारत के भी पांच विकेट गिरे

0 44

स्पोर्ट्स डेस्क — भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की आग उगलती गेंदबाज़ी की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम को धराशायी कर दिया है.

Related News
1 of 269

उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत मेजबान टीम मात्र 151 रनों पर सिमट गई और पहली पारी के आधार पर भारत से 292 रनों से पिछड़ गई है.भारत के लिए बुमराह ने 15.5 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. वहीं जडेजा ने 25 ओवरों में 2 विकेट चटकाए. इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के हाथ भी 1-1 विकेट लगा.वहीं दूसरी पारी भारत ने भी अपने पांच विकेट 54 रनों पर गवां दिए है.हालांकि भारत की कुल बढ़त 346 रनों की हो गई है.

वहीं ऑस्ट्रेलिया पर विशाल 292 रनों की बढ़त लेने के बाद भारतीय कप्तान ने फिर से भारतीय बल्लेबाज़ों को बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतार दिया है. आखिरी अपडेट मिलने तक टीम इंडिया की बढ़त 346 रनों के पार हो गई है.

उल्लेखनीय है कि तीसरे दिन का खेल पूरी तरह से गेंदबाज़ों के नाम रहा दिनभर में आज कुल 15 विकेट गिरे. जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम बुरी तरह से 151 रनों पर ढेर हो गई वहीं भारतीय टीम ने भी दिन के आखिरी सेशन में 54 रन बनाकर 5 विकेट गंवा दिए.तीसरे दिन भले ही भारतीय टीम ने 54 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए हों लेकिन टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर कुल 346 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली है. जबकि मेजबान टीम के लिए मयंक अग्रवाल (28) और ऋषभ पंत (6) अब भी नाबाद हैं.आस्ट्रेलिया के लिए कमिंस ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं हेजलवुड को एक सफलता हासिल हुई.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...