यूपी रोडवेज में निकली बम्पर वेकेंसी, दिसंबर तक पूरी हो जाएगी नियुक्ति प्रक्रिया
न्यूज डेस्क– कुंभ से पहले उत्तर प्रदेश रोडवेज 3060 परिचालकों की संविदा पर भर्ती करेगा। इसके लिए रिक्त पदों वाले 17 क्षेत्रीय कार्यालयों से ऑनलाइन आवदेन किए जा सकते हैं। इस संबंध में परिवहन निगम प्रधान प्रबंधक कार्मिक ने आदेश जारी कर दिए हैं।
संविदा कंडक्टर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अक्टूबर 2018 से शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2018 है। इस पद के लिए 01.07.2018 को 18 – 40 साल तक के उम्मीदवार upsrtc.com पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा http://ayushicomputers.org/ के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद उसका प्रिंटआउट प्रोसेस के लिए सुरक्षित रख लें।
दरअसल, रोडवेज के बेडे़ में बसों की संख्या के मुकाबले में परिचालकों की संख्या कम है। वहीं, कुंभ में डेढ़ हजार नई बसों में कंडक्टरों की जरूरत होगी, इसलिए दिसंबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रक्रिया के संबंध में आवेदक अपने क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय अथवा परिवहन निगम की वेबसाइट से जानकारी ले सकते है। अधिकारियों ने बताया कि संविदा पर कंडक्टर भर्ती के लिए आवेदकों की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडियट रहेगी। आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी-एसटी को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
रिक्त पदों की संख्या
गाजियाबाद 464, हरदोई 54, अलीगढ़ 153, मुरादाबाद 187, देवीपाटन 196, गोरखपुर 310, झांसी 92, इलाहाबाद 103, नोएडा 342, बरेली 267, आगरा 93, इटावा 185, कानपुर 199, चित्रकूट-104, बांदा 104, फैजाबाद 87 व आजमगढ़ में 113 पद रिक्त हैं।