सर्राफा व्यपारी की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या

दूसरा कारोबारी बाल-बाल बचा...

0 111

यूपी के बहराइच में दुकान बंद कर घर लौट रहे दो सर्राफा कारोबारियों (व्यपारी) को कुंडासर के निकट लूटने के प्रयास में बदमाशों ने गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच एक बदमाश को पकड़ लिया लेकिन उसके अन्य साथी मौके से भाग निकले ।

ये भी पढ़ें..दरोगा को पीटने वाले भाजपा नेता ने गोली मारकर की आत्महत्या…

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यपारी को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहाँ पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह व एस पी सिटी ज्ञानंजय सिंह मौके पर पहुंच हैं पुलिस टीमें फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई हैं।

दुकान बंद कर लौट रहे थे घर…

फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर हाता निवासी सुशील सोनी और प्रदीप सोनी सर्राफा कारोबारी हैं। उनकी दुकान भखला चौराहे पर है। गुरुवार की रात दोनों दुकान बंद कर वापस लौट रहे थे। तभी कुंडासर चौराहे के निकट दो बाइकों पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर सुशील को गोली मार दी।

दूसरा व्यावारी बाल-बाल बचा…

Related News
1 of 926

जबकि प्रदीप बाल-बाल गया। उसे छूते हुए गोली गुजर गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोच लिया। जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यपारी को एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहाँ पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।

ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...