भरी पंचायत में अचानक चलने लगी अंधाधुंध गोलियां, 1 की मौत, चार गंभीर
बागपत — यूपी के बागपत जिले में भरी पंचायत में अंधाधुंध फ़ायरिंग की वारदात सामने आई है जहाँ पति -पत्नी के विवाद को निपटाने बैठी पंचायत में आपसी सहमति न बनने पर दोनों पक्षो में फायरिंग हो गई।
जिसमें पंचायत शामिल होने आए 4 लोगो को गोलियां लग गई। इस गोलीकांड एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि 3 लोग अभी गम्भीर रूप से घायल है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।फ़िलहाल पुलिस ने एक पक्ष के 3 लोगो को गिरफ्तार कर तफ़्तीश शुरू कर दी है।
दरअसल मामला थाना रमाला क्षेत्र के सूप गाँव का है जहाँ के मुजफ्फरनगर जिले के कपुरगढ़ की रहने वाली सोनिया नाम की युवतीं की शादी 10 साल पहले शादी हुई थी। शादी के बाद से पति -पत्नी के बीच विवाद चला रहा था और इसी के कारण सोनिया अपने मायके चली गई थी और इसी विवाद को निपटाने मायके पक्ष के लोग उसकी ससुराल पहुँचे थे। इस दौरान गाँव के 50 से ज्यादा लोग इस पंचायत में थे। दोनों पक्षो के बीच पंचायत में किसी बात में को लेकर विवाद हो गया और दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई जिसके बाद भगदड़ मच गई ।
वही पंचायत में हुई फायरिंग से दोनों पक्षो के के 3 लोग घायल हो गए जबकि भीड़ में पंचायत में शामिल एक गाँव के मोहकम नाम के बुजुर्ग की मौत हो गई। पंचायत में फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिसाधिकरी भारी बल के साथ मौके पर पहुँचे और घायलो को अस्पताल पहुचाया। जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की माने तो फायरिंग करने वाले एक पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है फायरिंग किस बात को लेकर हुई इसका पता लगाने और घटना की तफ़्तीश में जुट गई है ।
(रिपोर्ट-मनुदेव उपाध्याय,बागपत)