Bulandshahr Road Accident: बस-पिकअप की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत, रक्षाबंधन पर जा रहे थे घर

129

Bulandshahr Road Accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रक्षा बंधन से एक दिन पहले रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। ये दुर्घटना रविवार सुबह बुलंदशहर जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र में शिकारपुर-बुलंदशहर मार्ग पर उस वक्त हुई जब मैक्स पिकअप और प्राइवेट बस की आमने-सामने से टक्कर हो गई।

Bulandshahr Accident: हादसे में 10 लोगों की गई जान, 27 घायल

टक्कर इतनी जोरदार थी कि 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 27 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 23 का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम और एसएसपी समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

सीएम योगी ने जारी के किए निर्देश

Related News
1 of 847

उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है और घायलों को तत्काल उचित उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया कि आज एक पिकअप गाड़ी गाजियाबाद से संभल जा रही थी और एक प्राइवेट बस बुलंदशहर की ओर आ रही थी। इसी दौरान सलेमपुर थाने के पास हुए हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए।

रक्षाबंधन पर घर जा रहे थे घर

जान गंवाने वालों में कुछ संभल के रहने वाले थे तो कुछ अलीगढ़ जिले के गांव रायपुर खास अहीर नगला के रहने वाले थे। जिलाधिकारी ने बताया कि ये सभी 37 लोग गाजियाबाद के बुलंदशहर रोड बी-10 स्थित ब्रिटानिया डेल्टा फूड कंपनी में काम करते हैं। वे वहां से प्राइवेट बस में सवार होकर संभल आ रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। घायलों ने बताया कि सोमवार को रक्षाबंधन है, इसलिए सभी लोग एक साथ त्योहार मनाने गांव जा रहे थे।

ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...