CM योगी से नवदंपति ने लगाई गुहार, बताया जान को खतरा, Video वायरल

0 117

सोशल मीडिया पर योगी सरकार से मदद की गुहार लगाते नवदंपति का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दुल्हन अपने बालिग होने के साथ साथ अपनी शादी के सबूत दिखाती हुई सरकार से मदद की गुहार लगाती दिख रही है।

ये भी पढ़ें..KKR के ‘मिस्ट्री बॉलर’ ने रचाई शादी, वरुण की फिरकी में इस तरह फसी दुल्हन

नवदंपति की जान का खतरा…

दरअसल ग्रेटर नोएडा के बादलपुर की रहने वाली तनु ने बुलंदशहर के जगत से अंतर जातीय प्रेम विवाह किया है। वीडियो में दुल्हन तनु यह भी दावा कर रही है उसके घर वाले इंटर कास्ट मैरिज के खिलाफ हैं। इसलिए वह उसके पति और ससुराल वालों को धमका रहे है। इतना ही नहीं तनु का यह भी दावा है कि उसके घर वाले उसके पति पर जानलेवा हमला भी कर चुके है। जिसमें पुलिस भी उनका सहयोग कर रही है।

अपनी मर्जी से की शादी…

Related News
1 of 864

तनु यह भी कह रही है उसने यह शादी भागकर नहीं, बल्कि अपनी मर्ज़ी से पूरे होश ओ हवास में की है। वायरल वीडियो में तनु हाथ जोड़कर योगी सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए यह सवाल भी करती दिख रही है कि आखिर वह अपने पति के साथ कब तक छुपती छुपाती घर से दूर रहेगी।

ये भी पढ़ें..पति की घिनौनी करतूत, पत्नी की गुप्तांग की तस्वीरें की वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- कपिल सिंह, बुलंदशहर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...