बुलंदशहरःशहीद जगतपाल के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
बुलंदशहर — जिले के शिकारपुर सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव भैसरोली निवासी सेना के जवान शहीद जगतपाल के अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा।देश के इस लाल को श्रद्धाजली के लिए आस-पास के गांव के अलावा आला अफसर भी शामिल हुए।
बता दें कि जगतपाल जम्मू कश्मीर में हुये आतंकी हमले में शहीद हुये थे। जगतपाल का पार्थिव शरीर आज सुवह उनके गांव भैसरोली पहुंचा।देश के लाल को देखने के व अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए हजारो की तादात में महिला, पुरुषो व युवाओ की भीड़ उमड पड़ी।
शहीद जगतपाल को श्रद्धाजली देने बुलंदशहर सांसद डॉक्टर भोला सिंह , जिलाधिकारी रोशन जैवक, शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा व्लांक प्रमुख राकेश हतपुरा, पहुचे। तथा परिजनों को सात्वंना दी ।वहीं शदीर के भतीजे ने चाचा की शहादत के बाद बेटे की सरकारी नौकरी और समाधि तक रोड बनवाने की मांग की है।जबकि गांव मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा।
(रिपोर्ट-अनिल कुमार,बुलंदशहर)