डॉक्टर से बदला लेने के लिए कर्मचारियों ने 8 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट

0 195

यूपी के बुलंदशहर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां दरिंदों ने डॉक्टर से बादला लेने के लिए उसके 8 साल के मासूम बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। वहीं बुलंदशहर पुलिस ने पिछले दो दिनों से लापता डॉक्टर के बेटे का शव बरामद किया है। पुलिस शुक्रवार की रात बच्चे का अपहरण करने और उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए निजाम और शाहिद के बताने पर छतरी थाना क्षेत्र से शव बरामद किया गया था। पुलिस अब आगे की कार्यवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें..भाजपा ने अखिलेश यादव के खिलाफ करहल सीट पर खेला बड़ा दांव, जानें किस नेता ने भरा नामांकन

कार्मचारियों ने दिया घटना को अंजाम

डिबाई सीओ वंदना शर्मा ने बताया कि बच्चे के पिता ने शुक्रवार शाम को उसके बेटे के लापता होने के तुरंत बाद पुलिस को मामले की सूचना दी थी और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई में जुट गई थी। प्रारंभिक जांच के दौरान मिले सबूतों पर पुलिस ने डॉक्टर के दो पूर्व कर्मचारियों को हिरासत में लिया और उनसे बच्चे के अपहरण में उनकी कथित भूमिका के बारे में पूछताछ की।

Related News
1 of 792

बादला लेने के लिए की हत्या

सख्ती के बाद पहले कंपाउंडर के रूप में काम कर रहे दोनों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उन्होंने डॉक्टर से बदला लेने के लिए बच्चे का अपहरण किया और उसे मार डाला क्योंकि उसने दो साल पहले उन्हें उनके काम में कुछ गलती करने के लिए बर्खास्त कर दिया था। फिलहाल पुलिस ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाले दोनों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है,पुलिस अब आगे की कार्यवाई में जुटी हुई है। उधर बेटे की मौत के डॉक्टर का परिवार सदमे में है,घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें.. शर्मनाक! दलित युवक को पहले जबरन पिलाई पेशाब फिर डंडों से बेरहमी से पीटा

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...