लखनऊ में तीन मंजिला इमारत गिरी, अब तक एक की मौत, रेस्क्यू जारी

134

Building Collapsed in Lucknow: राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला इमारत गिरने से हड़कंप मच गया है। इस घटना को लेकर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कुल 13 लोग घायल हुए हैं। कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है, जिसके लिए बचाव दल काम कर रहे हैं।

अधिकारियों के संपर्क में सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ इस घटना पर लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं। 8 एंबुलेंस मौके पर हैं और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त एंबुलेंस बुलाई गई हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि इमारत एक ट्रक पर गिरी है। ट्रक की हालत खराब है।

जानकारी के मुताबिक हादसा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ है। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि यह घटना सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में शाम करीब पांच बजे हुई। राहत कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की बचाव टीमें भेजी गई हैं और टीमें मलबे में फंसे लोगों को निकालने के काम में लगी हुई हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

Related News
1 of 1,025

NDRF-SDRF की टीमें बचाव कार्य में जुटी

इमारत गिरने की घटना के संबंध में उप-जिलाधिकारी सरोजनी नगर ने बताया कि घटना में घायल हुए 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमारत का नाम हरमिलाप बिल्डिंग है जो 3 मंजिला बताई जा रही है। इमारत में दवाओं का कारोबार होता था। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। एसडीएम सरोजनी नगर अपनी टीम के साथ मौके पर हैं और एडीएम एफ/आर मौके पर पहुंच रहे हैं।


ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...