राहुल गांधी ने बजट को बताया, ‘आखिरी जुमला बजट’
नई दिल्ली — मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का अंतिम बजट शुक्रवार को पेश हो गया है. इस बार अरुण जेटली के बीमार होने के कारण पीयूष गोयल कार्यवाहक वित्त मंत्री के रूप में संसद में बजट पेश किया.उम्मीदें जताई जा रही हैं कि सरकार की राहत भरी घोषणाओं से देश का भला होगा.
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने इस अंतरिम बजट को ‘आखिरी जुमला बजट’ करार दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है, ‘डियर नोमो, आपकी अक्षमता और अहंकार के 5 सालों ने हमारे किसानों की जिंदगी बर्बाद कर दी है. उन्हें प्रतिदिन 17 रुपये देकर वे जो करते हैं यह उनकी बेइज्जती है.’
बता दें, इस साल होने वाले आम चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार ने शुक्रवार को पेश अंतरिम बजट में किसानों को सालाना छह हजार रुपये देने और पशुपालन से संबंधित राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लिए आवंटन बढ़ाने सहित किसानों के हित में कई घोषणाएं की हैं.
केंद्रीय वित्त मत्री पीयूष गोयल ने संसद में वित्त वर्ष 2019-2020 का अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि छोटे और सीमांत किसानों को निश्चित आय सहायता उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की शुरूआत की है. गोयल ने कहा कि इस योजना के तहत दो हेक्टेयर तक की जोत वाले किसान परिवारों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. यह राशि 2,000-2,000 की तीन किस्तों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिए सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाएगी. इस कार्यक्रम के लिए केंद्र सरकार धन उपलब्ध कराएगी.