बजट-2020ःअखिलेश यादव ने कहा- दिवालिया सरकार का दिवालिया बजट
नई दिल्ली — केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अपना दूसरा आम बजट सदन में पेश कर दिया. वहीं मोदी सरकार 2.0 के दूसरे बजट पर विपक्ष की तीखी प्रक्रिया आनी शुरू हो गई है. हालांकि मोदी सरकार के मंत्रियों ने बजट की सराहना की है.जबकि अखिलेश यादव ने इस बजट को दिवालिया सरकार का दिवालिया बजट बताया।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ये दिवालिया सरकार का दिवालिया बजट है. बीजेपी अर्थव्यवस्था को लेकर नाकाम है. यूपी में भाजपा की सरकार है, लेकिन इन्वेस्टमेंट लाने के नाम पर कुछ नहीं था. रोजगार कैसे पैदा होगा, मोदी सरकार बेरोजगारी के मसले को कैस दूर करेगी. ये बजट आंकड़ों का मकड़जाल था ताकि अन्य मद्दों से ध्यान भटकाया जा सके.