बीटीसी अभ्यर्थियों ने सांसद को दी आत्महत्या की चेतावनी
फर्रुखाबाद– जिले में बीटीसी अभ्यर्थियो ने शिक्षा विभाग द्वारा भर्ती प्रक्रिया से नाराज होकर आत्मदाह करने की चेतावनी दे डाली है। इससे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
उत्तर प्रदेश में शिक्षा विभाग द्वारा 12460 शिक्षकों की भर्ती की गई थी ;लेकिन नियुक्ति पत्र नही दिए गए थे।जिसके कारण उसके खिलाफ कोर्ट में मामला पहुंच गया था। दोनों पक्षो की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने दोबारा से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए राज्य सरकार को आदेश दिया है।जबकि प्रदेश सरकार द्वारा कई बार अस्वाशन देकर विस्वास दिलाया था कि कोर्ट का फैसला आते ही सभी भर्ती प्रक्रिया अति शीघ्र पूर्ण कर दी जायेगी।
बीटीसी अभ्यर्थियो ने चेतावनी देते हुए कहा है -‘ 4 सप्ताह में भर्ती के लिए सकारात्मक निर्णय लेते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। जिससे हम लोगो को रोजगार मिलने के साथ देश की सेवा कर सके।यदि सरकार ज्वानिंग नही दे सकती तो आत्मदाह करने के लेटर जारी कर दे नही तो हम बीटीसी व टीईटी पास करने वाले आत्म हत्या करने पर मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।’
(रिपोर्ट- दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )