बसपा का बड़ा एक्शन कार्रवाई, दावत-ए-वलीमा खाने गए 3 नेताओं को पार्टी से निकाला
लखनऊ: यूपी में 9 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले BSP में बड़ी कार्रवाई हुई है। मेरठ में दावत-ए-वलीमा खाने गए पार्टी के तीन नेताओं को बसपा सुप्रीमो मायावती ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। बताया जा रहा है कि एक ऑडियो वायरल होने के बाद तीनों नेताओं पर कार्रवाई की गई है। इस ऑडियो में तीनों नेताओं को शादी में जाने से रोकने की कोशिश की जा रही है। नहीं मानने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
इन नेताओं को पार्टी से निकाला
जानकारी के मुताबिक, बीएसपी के पूर्व मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम, जिला प्रभारी दिनेश काजीपुर और महावीर सिंह को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। बीएसपी के जिला अध्यक्ष मोहित जाटव ने तीनों के निष्कासन का पत्र जारी किया है। बताया जा रहा है कि बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम और प्रशांत गौतम के बीच बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में उन्हें मुनकाद अली के बेटे की शादी में जाने से मना किया जा रहा है।
ये थी वजह
दरअसल, बीएसपी नेता मुनकाद अली की बेटी की शादी सपा नेता कादिर राना के बेटे से हुई है। मुनकाद अली के बेटे की शादी के कार्ड पर भी कादिर राना का नाम लिखा है। ऐसे में वायरल ऑडियो में मेवालाल प्रशांत गौतम को समझाते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मुनकाद के बेटे की शादी में वो न जाएं। कार्ड पर सपा नेता कादिर राना का नाम लिखा होने की वजह से वहां कई सपाई आएंगे और उनके साथ फोटो भी खिंचवाएंगे। मेवालाल प्रशांत गौतम से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि चूंकि चुनावी माहौल है इसलिए शादी में शामिल न हों और बहाना बनाएं।
ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)