उपचुनाव से पहले बसपा सुप्रीमों को बड़ा झटका,10 बड़े नेताओं छोडी पार्टी
बता दें कि 11 सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होगा और तीन दिन बाद 24 अक्टूबर को चुनावों के नतीजे आएंगे।
लखनऊ — उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। वहीं सभी राजनीतिक दल उपचुनाव की तैयारियों में जुटे हैं।सूबे की 11 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे। इन सीटों पर चुनाव को लेकर बढ़ी गहमागहमी के बीच बसपा को तगड़ा झटका लगा है। उपचुनाव से ठीक पहले बसपा के 10 नेताओं ने पार्टी छोड़ दी।
बसपा में बहुजन नायकों के अपमान का आरोप लगाकर पार्टी से इस्तीफा देने वाले अनुभव चक के समर्थन में 8 और नेताओं ने इस्तीफा दे दिया। इनमें कल्याणपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले नानकारी वार्ड नंबर 26 से सभाषद का चुनाव लड़ चुकीं सावित्री कठेरिया भी शामिल हैं। जबकि महाराजपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले सफीपुर वार्ड 11 से चुनाव लड़ चुकीं साधना गौतम भी शामिल हैं।
इनके अलावा आकाश, बृजेंद्र पूर्व सेक्टर प्रभारी, छोटू पासवान वार्ड महासचिव, अजीत कठेरिया वार्ड अध्यक्ष, गौरव बाजपेई सेक्टर उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता आदि प्रमुख नाम शामिल रहे।बता दें कि 11 सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होगा और तीन दिन बाद 24 अक्टूबर को चुनावों के नतीजे आएंगे।