मायावती ने विरोधियों पर बोला हमला, रिश्तों पर भी खुलकर बोलीं BSP सुप्रीमो

4

Mayawati: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं, अपने भाई-बहनों और रिश्तेदारों के हित में पार्टी को कभी कमजोर नहीं होने दूंगी। वैसे भी मेरे लिए भाई-बहन और रिश्तेदार बीएसपी का हिस्सा ही हैं, इसके अलावा कुछ नहीं। अगर बहुजन समाज के लोग पार्टी के हित में पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करेंगे तो उन्हें पार्टी में आगे बढ़ने का मौका जरूर दिया जाएगा। इस मामले में मेरे रिश्ते कभी आड़े नहीं आएंगे।

Mayawati: छोटी पार्टियां बसपा को कमजोर करने लगी

मायावती ने कहा कि मैं यह भी आगाह करना चाहूंगी कि पिछले कुछ वर्षों से सत्ता और विपक्ष में बैठी सभी जातिवादी, सांप्रदायिक और पूंजीवादी पार्टियां बसपा को अंदर से कमजोर करने की पूरी कोशिश कर रही हैं। यह कोशिश बाबा साहब के जीवनकाल में भी हुई थी। लेकिन बाबा साहब और उनके बाद कांशीराम ने उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया। मैं भी अपने बहुजन समाज के बल पर उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने दूंगी। यह मेरा पार्टी के लोगों से वादा है। उन्होंने यह भी अपील की कि बसपा के लोग ऐसे लोगों से सावधान रहें।

वक्फ बिल हो रही राजनीति-Mayawati

Related News
1 of 1,385

BSP प्रमुख ने आगे कहा कि पिछले कुछ समय से वक्फ बिल पर सत्ता पक्ष और विपक्ष द्वारा की जा रही राजनीति बेहद चिंता का विषय है। बेहतर होगा कि इस मामले को समय रहते आम सहमति से सुलझा लिया जाए। केंद्र सरकार को इस मामले में दोबारा जरूर सोचना चाहिए। जबकि जातिवादी पार्टियां बसपा को कमजोर करने में लगी हुई हैं। मैं उनके षडयंत्र और मंसूबों को पूरा नहीं होने दूंगी। बहुजन समाज मेरे साथ खड़ा है और पार्टी अकेले चुनाव लड़ने में भी सक्षम है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments