BSNL ने लॉन्च किया IPL स्पेशल डेटा पैक

0 8

न्यूज डेस्क– टेलीकॉम कंपनी BSNL ने प्रीपेड मोबाइल यूजर्स के लिए आईपीएल स्पेशल रिचार्ज पैक की घोषणा की है। नए स्पेशल प्लान में यूजर्स को 248 रुपये में 153 जीबी डेटा मिलेगा। आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान प्लान की वैधता 51 दिनों के लिए होगी।

BSNL का कहना है कि यह ऑफर उन यूजर्स के लिए काफी लाभदायक है जो आईपीएल के दौरान लाइव स्ट्रीम देखने की इच्छा रखते हैं। गौरतलब है की BSNL में प्रतिदिन 3 जीबी की एफयूपी सीमा है। पूरे भारत में BSNL द्वारा यह ऑफर यूजर्स सिर्फ 7 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक ही पा सकते हैं।

Related News
1 of 1,068

IPL के लिए है ऑफर

BSNL का ये ऑफर ऐसे वक्त में आया है, जब रिलायंस जियो ने अपना क्रिकेट पैक और हॉटस्टार ने अपना स्पोर्ट्स पैक लॉन्च किया है। जियो ने जहां अपने 251 रुपये के प्लान में यूजर्स को 102 जीबी डेटा दिया है जिसकी वैधता 51 दिनों के लिए है। तो वहीं हॉटस्टार की नई ‘ऑल स्पोर्ट्स पैक’ की सदस्यता यूजर्स मात्र 299 रुपये में पूरे साल के लिए पा सकते हैं।

बता दें कि आईपीएल 2018 आज से यानी 7 अप्रैल से शुरू हो रहा है, जहां पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. अब देखना होगा की रिलायंस जियो और हॉटस्टार के मुकाबले BSNL का ये ऑफर यूजर्स को अपनी तरफ कितना आकर्षित कर पाता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...