बीजेपी को समर्थन देने पर जेजेपी में बगावत, पूर्व BSF जवान तेज बहादुर ने दिया इस्तीफा

0 19

हरियाणा–पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर ने बीजेपी को समर्थन देने के जेजेपी के फैसले के बाद उसका साथ छोड़ने का ऐलान किया है।तेज बहादुर ने इसे हरियाणा की जनता के साथ गद्दारी बताते हुए कहा है कि आपको विपक्ष में बैठना चाहिए था।

Related News
1 of 617

हरियाणा विधानसभा चुनाव के त्रिशंकु परिणाम के बाद सियासी सरगर्मियों के बीच सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने गठबंधन कर सरकार बनाने का ऐलान कर दिया है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जेजेपी में शामिल होकर करनाल विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव ने वीडियो जारी कर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब बीजेपी निर्दलीय विधायकों के साथ सरकार बना रही थी, तब आप खुद गए और गठबंधन किया।

बीएसएफ के बर्खास्त जवान ने कहा कि जो बीजेपी है, वही जेजेपी है। जेजेपी , बीजेपी की बेटी है। उन्होंने कहा कि यह अब जनता के सामने आ चुका है। तेज बहादुर ने कहा कि इसका मुझे पहले से ही अंदेशा था। उन्होंने कहा कि जब मैं चार दिन झांसी जेल में बंद रहा, तब पार्टी की ओर से कोई बयान तक नहीं आया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...