बीएसए ने ली क्लास, बच्चे पास टीचर हुई फेल,इन सवालों का जबाब नही दे पायी शिक्षिकाएं

0 18

हरदोई — हरदोई नगर क्षेत्र के विद्यालयों में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब पता चला कि बेसिक शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर रहे है।जिसके बाद बीएसए ने हरदेवगंज स्थित जूनियर व प्राइमरी विद्यालय पहुचकर बच्चो की क्लास ली

जिसमे बच्चे तो पास हो गए मगर दो शिक्षिकाएं बीएसए के प्रश्नों का उत्तर नही दे सकी।वही बीएसए ने दोनों को कड़ी फटकार लगाते हुए उनके वेतन रोकने की कार्यवाही की।जबकि पेपर दे रहे बच्चो से भी बीएसए ने कई प्रश्न पूछे जिनका जबाब सही पाकर बीएसए ने काफी प्रशंसा की।

Related News
1 of 1,456

दरअसल हरदोई बीएसए मज्जिहुज्जमा सिद्दीकी ने नगर क्षेत्र में स्थित हरदेवगंज प्राइमरी व जूनियर विद्यालय पहुँचकर औचक निरीक्षण किया।जिसमें खामिया मिलने पर बीएसए ने टीचरों को कड़ी फटकार लगयी। और जल्द से जल्द सुधार की बात कही।हैरानी तो तब हो गई जब बीएसए मज्जिहुज्जमा सिद्दीकी ने सराय थोक जूनियर हाईस्कूल विद्यालय का निरीक्षक करते हुए।वह मौजूद इंचार्ज रेनू शुक्ला से और अंजलि द्विवेदी से प्रश्न पूछे तो दोनों शिक्षिकाएं बीएसए के एक प्रश्न का सही जबाब नही दे पाई।

बीएसए ने पहला प्रश्न इंचार्ज रेनू शुक्ला से पूछा कि मानसून क्या होता है। उत्तर में इंचार्ज रेनू शुक्ला कुछ न बता सकी,उनको इतना भी नही पता कि कक्षा 6 की भूगोल की किताब में और कक्षा 7 की हिंदी की किताब में कुल कितने पाठ है।

जिसके बाद बीएसए ने अंजलि द्विवेदी सहायक अध्यापक के पद तैनात से प्रश्न पूछा कि 1857 की क्रांति में कुल कितने अंग्रेज सेनापति थे किन्ही दो के नाम बताए।मगर शिक्षका अंजलि द्विवेदी उसका जबाब नही दे सकी।जिसके बाद बीएसए ने पहाड़,शैल, पठार के बारे में प्रश्न किये मगर शिक्षिका अंजलि द्विवेदी कुछ भी सही न बता सकी।जिसके बाद बीएसए श्री सिद्दीकी ने दोनों शिक्षिकाओं का वेतन रोकने की कार्यवाही करते हुए।सभी विषयों की किताबो के पाठ का नाम जानने की बात कही।

(रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी, हरदोई)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...