जयमाला के वक्त अखबार नहीं पढ़ पाया दूल्हा… दुल्हन ने शादी से किया इनकार…

अपने होने वाले जीवनसाथी को अखबार की हेडिंग भी न पढ़ पाने की स्थिति में देख दुल्हन काफी निराशा हुई और शादी से इन्कार कर दिया...

0 322

प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल एक शादी की खुशियां उस वक्त सन्नाटे में बदल गईं, जब दुल्हन ने होने वाले पति की परीक्षा लेनी शुरू की।

ये भी पढ़ें..नमाज पढ़कर लौट रहे पुलिस इंस्पेक्टर की गोली मार कर हत्या…

बेटी की शादी धूमधाम के लिए पिता तैयारियां

दरअसल औरैया में एक युवती की शादी अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम महाराजपुर निवासी युवक के साथ होनी थी। बेटी की शादी धूमधाम से करने के लिए पिता तैयारियों में जुटे हुए थे। इसके बाद जब जयमाला पड़ने का समय आया, तो लड़की पक्ष के लोगों को दूल्हे की आंखों की नजर कमजोर होने का शक हुआ, तभी हाथों में मेहंदी लगाए और श्रृंगार किए खड़ी दुल्हन ने अखबार मंगवा लिया। जब दूल्हे ने अखबार पढ़ने में असमर्थता व्यक्त की तो सभी लोग दंग रह गए।

दूल्हे की कमी को छिपाने पर हंगामा

जयमाल के स्टेज पर खड़ा दूल्हा कुछ कह पाता इससे पहने वधू पक्ष के लोग उस पर टूट पड़े। दुल्हन और उसके घर वालों ने इस दौरान दूल्हे के घर वालों को जमकर फटकार लगाई और कहा- दूल्हे की इस कमी के बारे में उन्हें पहले बताना चाहिए था।

Related News
1 of 862

हालांकि इसके बाद मंगलवार सुबह तक दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास चलता रहा, लेकिन वर पक्ष के सभी प्रयास विफल रहे। अपने होने वाले जीवनसाथी की को अखबार की हेडिंग भी न पढ़ पाने की स्थिति में देख दुल्हन को काफी निराशा हुई और उसने शादी से इन्कार कर दिया।

ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...