भारत और फिलीपीन से पांच हजार से ज्यादा नर्सों की भर्ती करेगा ब्रिटेन

0 19

न्यूज डेस्क — ब्रिटेन की सरकारी नेशनल हेल्थ सर्विस (एचएचएस)ने देश में कर्मचारियों की भारी कमी को दूर करने के लिए भारत और फिलीपीन से 5000 से अधिक नर्सों की भर्ती करने की योजना बना रहा है।

बता दें कि एनएचएस करीब 35000 नर्सों की कमी से जूझ रही है और उस पर इन पदों को भरने का दबाव बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल ब्रेक्जिट मतदान के बाद यूरोपीय संघ से आने वाली नर्सों की संख्या काफी घट गई है।हेल्थ एजूकेशन इंग्लैंड के मुख्य कार्यकारी प्रोफेसर इयान क्यूमिंग ने मंगलवार को हाउस ऑफ कॉमन्स की स्वास्थ्य संबंधी समिति में कहा था कि नई ‘कमाओ, सीखा और लौटाओ’ योजना का पहले ही भारत के साथ परीक्षण हो चुका है और अब इसे फिलीपीन में भी शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।

Related News
1 of 1,065

उन्होंने कहा था कि हम नस्ल आधारित ‘कमाओ, सीखा और लौटाओ’ कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 5500 नर्से लाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।यदि ब्रिटेन ऐसा करता है तो भारत के लिए खुशी की बात होगी क्योंकि भारतीय नसों को भी इससे अतंराष्ट्रीय स्तर पर पहचना मिलेगी।

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...