रात को दूल्हे संग लिये सात फेरे, विदाई के समय किया ऐसा काम लोगों के उड़े होश

रात में दूल्हे संग हुई शादी, सुबह लाखों के गहने लेकर प्रेमी के साथ हुई फरार...

0 788

वरमाला, सिंदूर समेत शादी की रात भर सभी रस्में हुई। वहीं बिदाई की बेला से पहले लाखों के जेवर और 65 हजार की नकदी समेत दुल्हन प्रेमी संग फरार हो गई।

वहीं प्रेमी के धमकी भरे फोन के बाद परिजनों को हकीकत पता चली तो होश उड़ गए। फिलहाल परिजनों ने दहेज के सामान और नकदी के लिए थाने में तहरीर है, तो वहीं भाइयों ने बहन का बहिष्कार कर दिया।

ये भी पढ़ें..द्वार पूजा के दौरान हर्ष फायरिंग, मातम में बदली खुशियां…

रात भर चला जश्न, सुबह बची हायतौबा

बता दें कि मामला यूपी के प्रतापगढ़ का है। यहां के रानीगंज थाना जमताली इलाके गुलाब के घर बारात आई और रातभर शादी की रहे चलती रही जश्न के माहौल में हंसी ठिठोली भी होती रही। हर भाई की तरह गुलाब भी अपनी बहन की डोली उठाने के लिए हैसियत के मुताबिक सारे इंतजाम कर बहन की शादी में मशगूल था बौद्ध धर्म के मुताबिक रश्में होती रही।

लाखों के जेवर लेकर हुई फरार

सभी रश्में निभाने वाली दुल्हन भोर में शौच जाने की बात कह कर ससुराल पक्ष से आये हुए जेवर और दहेज में मिले जेवर जिनकी कीमत लाखो में थी के साथ ही दहेज और बिदाई के लिए रखे 65 हजार रुपए समेट कर फरार हो गई। शौच से काफी देर तक वापस नही आने पर अन्य रश्मों के खातिर दुल्हन की खोज शुरू हुई जो अब तक पूरी नही हुई।

उधर काफी हायतौबा के बाद वरपक्ष और कन्यापक्ष में कहासुनी शुरू हो गई। बात पंचायत तक पहुंच गई किसी तरह लड़की वालों ने मिले चढ़ाव में जेवर नकदी समेत सभी खर्चे वापसी करने पर सहमति बनी जिसकी बाकायदा लिखा पढ़ी भी की गई तब जाकर बारात वापस हुई। अब लड़की के प्रेमी द्वारा फोन कर कोई कार्यवाई न करने की धमकी देने के बाद घर वालो को पता चला कि इलाके के ही गैर मजहबी लड़के के साथ भाग गई।

Related News
1 of 852

भाई ने तोड़ा बहन से नाता…

इस बाबत भाई गुलाब का कहना है कि अब हमें बहन से कोई वास्ता नही है हम उसे वापस नही अपनाएंगे लेकिन हमारे जो लगभग दो लाख के गहने और 65 हजार नकद लेकर गई है उसे पाने के लिए पुलिस से शिकायत की है।

तस्वीरों में आप देख सकते है कि घर के बाहर दहेज में देने के लिए बाइक खड़ी है तो घर के भीतर दहेज के तमाम सामान भी रखे है इतना ही सुहाग की निशानी और शादी का सबसे महत्वपूर्ण सिंदूर जिस सिन्दूरदानी से मांग में भरा गया वो भी दीवार के सहारे एक ईंट पर रखा नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...