शॉर्ट कपड़े पहनने के चलते इस मॉडल को शहर से निकाला, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द
वैसे तो सभी देश में अगल-अगल नियम व कानून होते हैं. सभी देशों की अपनी अलग संस्कृति होती है। वहीं ब्राजील में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है यहां एक मॉडल को शहर से इस लिये निकाल दिया गया क्योंकि वह शॉर्ट व छोटे कपड़े पहने थे। दरअसल वेटिकन सिटी से मॉडल को शॉर्ट कपड़े पहनने के चलते निकाल दिया गया, जिसके बाद मॉडल ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है.
34 वर्षीय जूजू विएरा ने बताया कि वह वेटिकन सिटी घूमने गई थी. इस दौरान उनसे सिटी को छोड़ने के कहा गया. इसके पीछे की वजह बताते हुए मॉडल को कहा गया है कि उन्होंने वेटिकन के ड्रेस कोड का उल्लंघन किया है, जिसके चलते उन्हें सिटी छोड़नी होगी. आदेश में कहा गया है कि उन्होंने घुटनों से ऊपर की ग्रे रंग की ड्रेस पहनी थी.
मॉडल का हुआ अपमान
मॉडल जूजू विएरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इसे बार में जानकारी दी है. साथ ही कहा कि उनका अपमान हुआ है. उनके इस वीडियो को अबतक 26,400 फॉलोवर्स देख चुके हैं. उनके वीडियो पर कई लोगों ने कहा कि उनके छोटे कपड़े पहनने के चलते उन्हें वेटिकन सिटी से निकाला गया है.
इंस्टाग्राम पोस्ट कर मॉडल ने किया दावा
इंस्टाग्राम मॉडल का दावा है उसे बताया गया कि उसने ठीक से कपड़े नहीं पहने थे और उसे जाने को कहा गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह सर्दियों के कपड़े में थी. बता दें कि वेटिकन में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए एक सख्त ड्रेस कोड है, जिसमें कंधों और घुटनों को ढंकना शामिल है, और इस मॉडल ने छोटे कपड़ने पहने थे. इसके साथ ही मॉडल ने अपनी सफाई में कहा कि यहां के ड्रेस कोड के बारे में उन्हें पता नहीं था, और वह आराम से कपड़े पहने हुए थी, जिस तरह की सर्दियों के कपड़े वह टहलने के लिए पहनती थी.
भी पढ़ें.. शर्मनाक! दलित युवक को पहले जबरन पिलाई पेशाब फिर डंडों से बेरहमी से पीटा
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)