BPSC Protest: अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र संगठन, रेकी ट्रेंने…सड़कें जाम

1

BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनरत अभ्यर्थियों का धरना 13 दिनों से जारी है। ये अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को प्रदर्शन के दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। जब वे पीछे नहीं हटे तो दौड़ा-दौड़कर लाठियों से पीटा गया।

BPSC Protest: लाठीचार्ज के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र संगठन

लाठीचार्ज के बाद कई छात्र संगठन के लोग सोमवार को सड़कों पर उतर आए और सड़कें जाम कर दीं। छात्र संगठन जगह-जगह ट्रेनें रोककर प्रदर्शन कर रहे है। वहीं इस बंद में अभ्यर्थियों के अभिभावक भी सड़कों पर उतरे। आरा, बोटिया और समस्तीपुर में छात्र संगठनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है।

प्रदर्शनकारियों ने समस्तीपुर-पटना मार्ग को जाम कर दिया। जाम के कारण कई वाहन फंस गए। इस प्रदर्शन में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) और इंकलाबी नौजवान सभा (RYA) शामिल हैं। रविवार को जनसुराज के मास्टरमाइंड प्रशांत किशोर अभ्यर्थियों का समर्थन करने धरना स्थल पर पहुंचे।

BPSC Protest: राजनीतिक पार्टियों ने भी किया जोरदार प्रदर्शन

Related News
1 of 48

इसके अलावा अभ्यर्थियों के समर्थन में अब वाम और राजद कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर ट्रेनें रोकी और सड़क जाम कर अपना विरोध जताया। अभ्यर्थियों के समर्थन में सोमवार को वाम और राजद कार्यकर्ताओं ने आरा और दरभंगा में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित किया। इंजन पर खड़े होकर छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और परीक्षा दोबारा कराने की मांग की।

रेलवे ट्रैक पर राजद और वाम कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के कारण जयनगर से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 1 घंटे तक रुकी रही। वहीं आरा में बक्सर-पटना पैसेंजर ट्रेन को 10 मिनट तक रोका गया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाया और ट्रेन को जाने दिया। इससे पहले पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और तेजस्वी भी छात्रों के आंदोलन का समर्थन करने धरना स्थल पर जा चुके हैं।

छात्रों की मांग को लेकर राज्यपाल से मिले पप्पू यादव

सोमवार को पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने सुबह 10:30 बजे राज्यपाल से मुलाकात की और अभ्यर्थियों की मांगों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया है। इसको लेकर चर्चा हुई। राज्यपाल ने डीएम और एसपी को तलब किया है। उन्होंने बीपीएससी चेयरमैन से भी बात की है। इन सबके अलावा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने छात्रों के इस आंदोलन का समर्थन किया है और बिहार सरकार पर आंदोलन को बेरहमी से कुचलने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...