सेक्स के बाद गर्लफ्रेंड की अजीबो-गरीब डिमांड से परेशान प्रेमी, मांगी मदद
गर्लफ्रेंड के साथ पिछले तीन साल से रिलेशन में युवक...
अपनी प्रेमिका (girlfriend) की अजीबो-गरीब मांग से परेशान एक प्रेमी ने रिलेशनशिप पोर्टल पर एक्सपर्ट से सलाह मांगी है. युवक ने पोर्टल पर लिखा है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड (girlfriend) के साथ पिछले तीन साल से रिलेशन में है जो बहुत अच्छी, होनहार और स्मार्ट लड़की है. हालांकि युवक अपनी गर्लफ्रेंड की एक आदत से बहुत परेशान है.
ये भी पढ़ें..महिला सिपाही को लेकर फरार हुआ दारोगा, SP के आदेश के बाद थानेदार की बढ़ी टेंशन…
गर्लफ्रेंड एक अजीब आदत…
युवक ने Slate नाम की एक वेबसाइट के हवाले से कहा, ‘मेरी गर्लफ्रेंड (girlfriend) में सारी अच्छी आदतें हैं लेकिन उसकी एक आदत मुझे बहुत अजीब और खराब लगती है. कोई भी काम करने के बाद वो मुझसे तारीफ सुनने के साथ-साथ आलोचना भी सुनना चाहती है.’
‘खाना बनाने से लेकर, मुझे गिफ्ट देने या फिर मेरे लिए कोई भी काम करने के बाद वो मुझसे थैंक्यू के साथ-साथ एक अच्छी आलोचना की भी उम्मीद रखती है. उसके काम में कमियां ना निकालने पर वो नाराज हो जाती है.’
सेक्स परफॉर्मेंस पर भी….
युवक ने लिखा, ‘मुझे अक्सर कहना पड़ता है कि खाना तो अच्छा था लेकिन आलू में कोई स्वाद नहीं था. तुम्हारा पावरप्वॉइंट अच्छा था लेकिन रंगों का इस्तेमाल तुमने सही नहीं किया है. इतना ही नहीं, कमियां सुनने की उसकी ये आदत हमारी सेक्स लाइफ पर भी लागू होती है.’
‘जब भी हम सेक्स करते हैं तो मुझे परफॉर्मेंस के बारे में कुछ ना कुछ कमियां जरूर बतानी पड़ती हैं, जबकि मुझे उसमें कोई कमी ही नहीं दिखाई देती है. हालत ये हो चुकी है कि अब लड़ाई-झगड़े से बचने के लिए मैं जबरदस्ती उसके काम में खामियां निकालने लगा हूं’
बनाई झूठी लिस्ट…
‘सच बोलूं तो मैंने इस चीज एक झूठी लिस्ट बनाई है कि उसे किन-किन चीजों पर और काम करने की जरूरत है. अगर मैं उसके काम की आलोचना ना करूं तो उसे पैनिक अटैक आ जाता है.
उसके घर में भी सब बहुत अच्छे हैं लेकिन सबको हर काम में परफेक्ट दिखने की आदत है. यहां तक कि जब सारे एकसाथ इकट्ठे होते हैं तो भी एक-दूसरे से बेहतर दिखने में ही लगे रहते हैं.’
ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)