निकाय चुनाव : बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए भिड़े सपा और भाजपा समर्थक

0 16

मेरठ– सरधना के सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज में बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए सपा और भाजपा समर्थक भिड़ गए। दोनों पक्ष के समर्थकों में हाथापाई हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। उन्हें थाने पर भेज दिया। बाद में एसओ ने सभी पांचों युवकों को यह कहकर छोड़ दिया कि एसपी देहात ने फोन करके ऐसा करने के लिए कहा है।

Related News
1 of 103

 

इधर, सपाइयों ने वरिष्ठ अफसरों को बूथ कैप्चरिंग की सूचना दे दी। डीएम समीर वर्मा और एसएसपी मंजिल सैनी भारी फोर्स के साथ पहुंच गए। एसएसपी ने एसओ से पूछा कि जो युवक पकड़े गए थे, वे कहां हैं। इस पर एसओ ने जवाब दिया कि उन्हें एसपी देहात के फोन के बाद छोड़ दिया गया है। एसपी देहात से पूछा गया तो उन्होंने छोड़ने की सिफारिश से साफ इनकार कर दिया। इस पर एसएसपी, एसओ पर बरस पड़ीं। जमकर खरीखोटी सुनाई। चूड़ियां तक पहनने की नसीहत दे डाली। एसएसपी ने एसओ से कहा कि यदि अब बवाल होता है तो इसके जिम्मेदार वह खुद होंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...