बॉलीवुड हस्तियों ने भी किया आग्रह हमारे ऑफिसर को सही सलामत वापस भेजे पाकिस्तान

0 36

मनोरंजन डेस्क — पुलवामा आंतकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है।

इसी कड़ी में मंगलवार को पाकिस्तान में घुसकर उनके आतंकी कैंप तबाह करने के बाद लोगों ने भारतीय वायुसेना की तारीफ की लेकिन बुधवार सुबह, जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एलओसी पार कर भारत की सीमा में घुसे।  उनका पीछा करते हुए भारत के विमान भी उन पर हमला करने गए और एक MIG 21 विमान, पाकिस्तान की सीमा में ध्वस्त हो गया जिसमें एक एयरफोर्स ऑफिसर, विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान के कब्ज़े में है। कुछ समय बाद पाकिस्तान ने उनके वीडियो जारी किए जिससे पुष्टि हुई कि वो भारतीय वायुसेना के जवान हैं।

जहां एक तरफ, अभिनंदन के वीडियो की कड़ी निंदा हो रही है कि ऑफिसर की गोपनीयता बनाए रखने पाकिस्तान का फर्ज़ था वहीं दूसरी तरफ भारत ने भी अभिनंदन को सही सलामत वापस करने की मांग की है।वहीं बॉलीवुड हस्तियों ने भी शांति का आह्वान किया और भारतीय वायुसेना के पायलट की सकुशल वापसी की कामना की.

Related News
1 of 284

इसी कड़ी में सेना पृष्ठभूमि से आने वाली अभिनेत्री निमरत कौर ने कहा, ‘विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार और प्रियजनों को मजबूती और ताकत मिले. इस कठिन घड़ी में राष्ट्र की प्रार्थना और आत्मा उनके साथ है. आशा करती हूं कि प्रतिष्ठित अधिकारी शीघ्र ही भारत की धरती पर वापस आएंगे.’

पूर्व विश्वसुंदरी व अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने कहा, ‘हम सभी विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.’

तापसी पन्नू ने वर्तमान के बारे में लिखी खबर को री-ट्वीट किया और कहा कि मंगलवार को पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर वायुसेना की कार्रवाई के बाद इस जश्न में उन्हें इस बात का डर लग रहा था.स्वरा भास्कर ने कहा, ‘अभिनंदन को वापस लाओ.’

इसके अलावा कुछ हस्तियों ने मीडिया और सोशल मीडिया को और अधिक जिम्मेदार होने और नफरत को फैलाने से रोकने का आग्रह किया.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...